औबेदुल्लागंज। आज ग्राम साजडी बाबा रामदेव के दर्शन राजस्थान के लिए पैदल यात्रा  का जत्था रवाना हुआ, यह यात्रा 25 दिनों तक पैदल चलकर की जाएगी, जिसमें सभी ग्रामीणों ने यात्रियों का स्वागत किया यात्रा करने वालों में मायाराम पटेल रामचरण दौलत राम तुलसीराम विनोद अजय नेमीचंद दौलत राम सहित ग्रामीण है। बाबा रामदेव का स्थान 1400 किलोमीटर ,है इसमें यह यात्रा पैदल चलेंगे जिसमें यात्री राजस्थान श्री सांवरिया सेठ मंदिर शनि मंदिर ओम बन्ना सा जोधपुर मसूरिया बाबा यात्रा का समापन श्री रामदेव बाबा मंदिर समाधि स्थल  पर झण्डा फैराने के बाद होगा।

 यात्रा की जानकारी देते हुए समाजसेवी बारेलाल नायक ने बताया कि यह एक धार्मिक यात्रा है जिसमें बंजारा समाज के उत्पाथ एवं सर्व समाज के कल्याण के लिए यह यात्रा की जाती है। जगह-जगह इसका स्वागत-वंदन अभिनंदन होता है। 

 

न्यूज़ सोर्स : ipm