भोपाल। मप्र के नदियों के किनारे बड़ी मात्रा में अवैध निर्माण कार्य चल रहे हैं,यह बात समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से उजाकर होती रही हैं। इसी बात को ध्यान में रख मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने बड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। प्रशासन ने रीवा से इस कार्य का शुभारंभ कर दिया है। इधर सोशल मीडिया पर इस कार्यवाही पर मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए जनता ने नदियों के किनारे किये गए अवैध निर्मार्णों की जांच कर बुल्डोजर चलाने का आग्रह किया है।

मालूम हो कि रीवा जिले की बीहर नदी के तट पर अवैध निर्मार्णों पर बुल्डोजर चलाते हुए 40 एकड़ भूमि पर बनाए जाए अवैध निर्माणों को तुरंत तोड़ दिया गया। गौरतलब है कि रविवा र को सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद प्रशासनिक टीमें अलर्ट हुई सोमवार को रीवा में स्थित बीहर नदी के तट पर हो रहे 40 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य की भनक जिला प्रशासन को लगी इसके बाद एसडीएम वैशाली जैन के नेतृत्व में एक टीम मौके के लिए रवाना हुई मौके कर पहुंचकर एसडीएम ने जांच पड़ताल की और अवैध कॉलोनी पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्य रोका और जेसीबी से निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई

मप्र में 6हजार से अधिक अवैध काॅलोनी 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवैध कॉलोनियों के प्रति अपनी 'तीसरी आंख' खोल ली है। मुख्यमंत्री ने अफसरों से साफ-साफ कह दिया है कि मध्य प्रदेश में अवैध काम नहीं चलने चाहिए। इसकी शुरुआत उन्होंने अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के निर्देश से की है। विधानसभा के एक लिखित जवाब में पता चला है कि मप्र में 6हजार से अधिक अवैध काॅलोनी  है।

 

न्यूज़ सोर्स : ipm