औबेदुल्लागंज। रेलवे {आरपीएफ}  द्वारा आपरेशन “जीवन रक्षा” के तहत देशभर में चलते गाड़ी में घायल नागरिकों को बचाने सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत आज रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक आर्मी अफसर की जान बचाई गई। समाजसेवी अनिल शर्मा ने बताया कि  आज दिनांक को ऑन ड्यूटी डिप्टी एसएस औबेदुल्लागंज ने सूचना दिया की अब्दुल्लागंज- बरखेड़ा स्टेशनो के मध्य किलो मीटर नं 798/08-10  पर एक व्यक्ति डाऊन एवं मध्य लाईन के बीच घायल अवस्था में पड़ा है सूचना पर मैं RPF /Si आर. के.कौशिक  ने ओबैदुल्लागंज पुलिस को एवं एंबुलेंस को सूचित कर आरक्षक गोविंदराम को साथ लेकर दो पहिया वाहन से घटना स्थल पहुंचा जहां पर कुछ ही देर में ओबैदुल्लागंज पुलिस के Asi मनोज चौधरी मय स्टाफ एवं रेल पथ विभाग के कर्मचारी के साथ घटनास्थल अटेंड किया ।

जहां कीमैन राहुल ,घायल व्यक्ति के पास  मिला घायल  व्यक्ति का दाहिना पैर ऐड़ी के ऊपर से टूट कर मुड़ गया था वांऐ पैर की ऐड़ी मैं गम्भीर चोट के कारण हड्डी बाहर आ गई है शरीर पर कई जगह चोट के कारण ब्ल्ड निकल रहा था  । बाद घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर पर रखकर  करीब  01 किलो मीटर गेट क्रमांक 239 पर लाऐ और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से ओबेदुल्लागंज हास्पिटल लाऐ । गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति ने स्वयं को आर्मी मेन ओम् कुमार बताया एवं अपनी यूनिट के मेजर राजेश जी  मो नं 9482956225 बताया. बाद उनको घायल आर्मी मेन की जानकारी मोबाइल पर दी जिन्होंने घायल आर्मी मेन का ना पता ओम कुमार पिता ईशान सिंह, उम्र 34 वर्ष पता ,ग्राम/पोस्ट खंडेला, तहसील -कायराना ,जिला शामली (उत्तर प्रदेश) तथा पोस्टिंग अहमदनगर मै  नायक के पद पर होना बताया।जो Tno 20657 के कोच  B/3, वर्थ नं 43 पर अहमदनगर से नईदिल्ली की यात्रा करना बताया ।

बाद  घायल व्यक्ति को ओबैदुल्लागंज मे प्राथमिक उपचार के बाद हमीदिया अस्पताल भोपाल रिफर किया गया जिसे आर्मी अधिकारियों के कहने पर आर्मी होस्पिटल बैरागढ़ भेजा गया। 

  गाड़ी से गिरकर घायल हुए आर्मी मैन को RPF /ODG , पुलिस स्टाफ और रेल पथ स्टाफ ने घटनास्थल से 01 किलोमीटर तक वारिस होते समय स्ट्रेचर पर लाकर समय सेअस्पताल भेजकर उसके जीवन की रक्षा की।

 

न्यूज़ सोर्स : ipm