मप्र में लखपति दीदी योजना के फार्म जल्द ,17 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के बाद निर्णय,शिवराज ने आज दिये संकेत

भोपाल: भोपाल। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निवास से मप्र की आजीविका समूहों की बहनों से बात की रक्षा बंधन एवं हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं दी। पूर्व सीएम ने संकेत दिये की मप्र में इस योजना की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होने जा रही है। कई राज्यों में इसे लागू करने के बाद मप्र में इस योजना को जल्द प्रक्रिया में लाया जाएगा।
मध्य प्रदेश की महिलाएं जल्द ही लखपति बनेंगी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार अब अपनी एक और गारंटी पूरी करने की दिशा में आगे बढ़ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश की दीदियों को लखपति बनाने के लिए पहल शुरू कर दी गई है। यह प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसे लेकर काम किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में भी आजीविका मिशन के तहत इन महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। इसके लिए डॉ. मोहन यादव सरकार ने 17 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। सीएम मोहन ने पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया है। पंचायत और ग्रामीण विभाग के अपर मुख्य सचिव इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। जिसमे प्रदेश के 19 अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।
बता दें, कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदी बनाने का ऐलान किया था। जिसे अब नए सीएम डॉ. मोहन यादव पूरा कर रहे हैं। इस योजना के तहत 1 से 5 लाख रुपए तक बिना ब्याज पर स्व-सहायता समूह को सरकार देगी। मध्य प्रदेश में लखपति दीदी इनीशिएटिव बनाने के लिए सरकार ने अफसर को भी निर्देश दिए है।
इन सभी 19 अधिकारियों की कमेटी समय-समय पर ट्रेनिंग के साथ निगरानी भी रखेगी। इस लखपति दीदी योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ेगी और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। ऐसे में महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकेंगी। इसके साथ ही वे मासिक रूप से कम से कम 10 हजार रुपए कमाई कर सकेंगी। इससे पूरे साल में उनकी आय 1 लाख रुपये हो जाएगी।