देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है।  इसकी वजह से कई प्रदेश इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केरल के वायनाड जिले में हुई तेज मूसलाधार बारिश की वजह से भूस्खलन ने तबाही मचा दी।  इस हादसे में अब तक  250 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी बीच भरतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पंजाब छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गोवा, केरल और गुजरात में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग (Weather Forecast) की पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों (Weather Next 24 Hours) के दौरान, उत्तर प्रदेश राजस्थान पंजाब और हरियाणा में मध्यम से भारी बारिश संभव है।  इसी के साथ कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर पूर्व मध्य भारत की बात करें तो पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, गुजरात,  महाराष्ट्र,  राजस्थान में भी तेज बारिश का अलर्ट है।  

कहां-कहां बारिश का अलर्ट

IMD ने आज केरल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, प। बंगाल, सिक्किम, नगालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही IMD ने आज गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल, ओडिशा, प। बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और सिक्किम में तूफान के साथ बिजली गिरने का अंदेशा जताया है।

न्यूज़ सोर्स : Agency