अब नहीं होगा दाहोद डेम के केट से पानी रिसाव, कैचमेंट एरिया भी होगा अतिक्रमण मुक्त ?

औबेदुल्लागंज। राजधानी से सटी औद्योगिक नगरी मंडीदीप की लाइफलाइन दाहोद डेम का आज जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने औचक निरीक्षण कर डेम के गेटों के पानी के रिसाव एवं जाम को ठीक करने एवं दाहोद डैम के कैचमेंट एरिया में हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
इस दौरान मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव के निर्देश अनुसार मप्र में नदी तालाबों का एवं डेमों का संरक्षण किया जा रहा है। पहले प्रदेश में 6 से 7 हेक्टेयर तक सिंचाई होती थी जहां अब सिंचाई का दायरा 50 लाख हेक्टेयर हो गया है।
मालूम हो कि दाहोद डेम से 12 गांव के किसान लगभग दो सौ हेक्टेयर में इसी बांध के पानी से सिंचाई करते हैं। बांध से जल संसाधन विभाग को वर्ष भर में एक करोड़ से अधिक की आय प्राप्त होती है।
जल संसाधन मंत्री ने डेम के निरीक्षण के बाद एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत जामुन को पौधा लगाया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री प्रतिभा सिंह,एसडीएम चंद्रषेखर श्रीवास्तव सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।