औबेदुल्लागंज।  आज का युग  तकनीक युग है जिसका उपयोग प्रकृति संरक्षण की दिशा में भी किया जाना चाहिए।  इस युग में विद्यार्थियों एवं युवा समूह के हाथों में पर्यावरण सुरक्षा का अस्त्र है, जो धरती को हरा-भरा करने में सहायक हो सकता है।   जब  इन समूहों के साथ पुलिस और पत्रकार मिल जाए तो पर्यावरण की सुरक्षा पर बड़ी मुहिम चलाई जा सकती है। औबेदुल्लागंज में स्वैच्छिक संगठनों द्वारा अच्छा अभियान चलाया जा रहा है। हिरानिया में दीपक नागर जी का प्रयास सराहनीय है। हम सब मिलकर प्रकृति की सुरक्षा पर भी कार्य करें। यह बात विगत दाहोद डेम पर   पुलिस पत्रकार संवाद कार्यक्रम के दौरान औबेदुल्लागंज एसडीओपी शीला सुराणा ने कही। इस दौरान पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में औगंज ब्लाक के सभी धाना प्रभारी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान नीम जामुन के पौधे रौपे गए। पुलिस स्टाप ने गीत गाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में पत्रकार अजय मालवीय ने स्वयं रेखांकित गणेण जी का चित्र भेंट किया। 

3 लोग और वृक्ष की फ़ोटो हो सकती है

7 लोग और लोग मुस्कुरा रहे हैं की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm