रायसेन : मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के विभिन नदी और नाले उफान पर है। इसी के चलते प्रशासन ने आज  रायसेन जिले के बड़ी स्थित बारना डेम के गेट को खोल दिया है। तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए बांध के 6 गेट को 2 मीटर तक खोला गया है। तो वही बारिश को देखते हुए प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है। 

जबलपुर समेत प्रभावित जिलों को अलर्ट जारी

 भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में अधिक बारिश की संभावना है। जबलपुर समेत सभी प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

सोमवार को खुल सकते हैं बरगी बांध के गेट

 आसपास के जिलों में लगातार रफ्तार पकड़ी बारिश ने बरगी बांध को भरना शुरू कर दिया है। 27 जुलाई की सुबह तक बरगी बांध करीब 57 प्रतिशत तक भर चुका है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जस रफ्तार से बांध में पानी आ रह इससे माना जा रहा है कि सोमवार को गेट खोल दिये जाएंगे।

 रविवार को छिंदवाड़ा समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम होंगी, लेकिन 28 जुलाई से फिर से तेज बारिश शुरू होगी। 29 और 30 जुलाई को उत्तरी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।

Bargi Dam in Jabalpur : जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए बरगी बांध के 13  गेट खोले गए, अलर्ट जारी - For the first time in the monsoon season 13 gates

Bhopal - Barna Dam near Raisen ❤️ Beautiful clicks :)... | Facebook

न्यूज़ सोर्स : ipm