भोपाल। 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। इसमें मोटे अनाज की खेती करने के लिए किसानों का प्रेरित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के प्रसारण के बाद सामूहिक योग होगा। वर्षा होने की स्थिति में यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में किया जाएगा। प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी जिला, विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग होगा।

सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी के साथ ही शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए मंत्रियों को जिले आवंटित किए हैं। बाकी जिलों में कलेक्टर, जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता में सामूहिक योग होगा।

न्यूज़ सोर्स : ipm