औबेदुल्लागंज। लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पूर्व ही अपने लोकसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता की समस्या निवारण को लेकर मैदान संभाल लिया है। भीषण गर्मी को देख पूर्व मुख्यमंत्री ने आज विदिशा संसदीय क्षेत्र के  विधायकों एवं सांसद की उपस्थिति में वर्चुअल बैठक कर संगठन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं  को  निर्देश दिये कि क्षेत्र में कोई भी जगह पीने के पानी की समस्या  न हो ऐसे उपाय किये जाए। कार्यकर्ता किस क्षेत्र में यह समस्या है उसकी सूची बनाकर मुझे विधायक के माध्यम से प्रदान करें। श्री चैहान ने  सामाजिक संगठनों  के साथ मिलकर  पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने पर भी सुझाव दिये। बारिश में जल भराव जैसी  स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए अभी से नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर पार्षदों को प्लान बनाने कहा। वर्चुअल बैठक में भोजपुर क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा सहित मण्डल के कार्यकर्ता,एवं पार्षद शामिल थे।

न्यूज़ सोर्स : Ramgopal sahu