औबेदुल्लागंज। मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में 25 मई 2024 को नए टर्फ का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष  सोनू चौकसे   एवं विशेष अतिथि क्षेत्र के वरिष्ठ स्पोर्ट्स  टीचर   पंकज जैन जी उपस्थित थे, इसी उद्घाटन के साथ टर्फ में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भी किया गया.  जिसमें कल 8 टीमों के बीच 4 मैच रखे गए सभी खिलाड़ियों ने टर्फ में क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया टर्फ के उद्घाटन में श्रीमान सोनू चौक से जी द्वारा मॉडर्न कान्वेंट स्कूल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की गई उन्होंने कहा कि नगर औबेदुल्लागंज में यह पहला टर्फ है जो नगर के खिलाड़ियों के लिए काफी उपयोगी होने वाला है एवं नगर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाला है उन्होंने कहा कि विद्यालय समय-समय पर तरह-तरह की गतिविधियां नगर में आयोजित करता रहा है यह विद्यालय अब्दुल्लागंज के विकास में काफी सहयोगी है और यहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए तत्पर है विशेष अतिथि श्रीमान पंकज जैन जी ने विद्यालय द्वारा इस कदम को नगर के खेल गतिविधियों को उड़ान देना कहा गया उन्होंने कहा कि बारिश में नगर के खिलाड़ी प्रेक्टिस करने के लिए यहां से दूर भोपाल जाया करते थे अब यह व्यवस्था मॉडर्न स्कूल द्वारा औबेदुल्लागंज में ही उपलब्ध कराई गई इसके लिए उन्होंने विद्यालय को धन्यवाद दिया श्रीमान पंकज जैन सर नगर के एक प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स टीचर हैं जिन्होंने नगर से काफी खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स में आगे बढ़ाया है और नगर के लिए अपना योगदान दिया है विद्यालय के संचालक श्री रूप सिंह राजपूत जी ने बताया कि यह टर्फ नगर के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगा उन्होंने बताया कि आज से ही इस टर्फ में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये द्वितीय पुरस्कार ₹7000 एवं तृतीय पुरस्कार ₹5000 है यह टूर्नामेंट क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए रखा गया है इस टूर्नामेंट के समिति सदस्य श्रीमान हरपाल सिंह राजपूत जी( पूर्व पार्षद) श्रीमान पामेश यादव जी (पूर्व पार्षद) श्रीमान विक्रम यादव जी (पार्षद प्रतिनिधि) श्रीमान सपन श्रीवास्तव ,हिमांशु राजपूत , मनीष साहू ,नरेंद्र सेन जी एवं, लोकेश परमार ,है इस टूर्नामेंट का आयोजन विद्यालय के छात्रगण मयंक, ध्रुव, सौरव एवं सूर्यांश द्वारा किया जा रहा है राजपूत जी ने बताया कि इस टर्फ में तरह-तरह के खेल खेले जा सकते हैं जैसे क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल,बास्केटबाल, लॉन टेनिस, बैडमिंटन,इत्यादि।

न्यूज़ सोर्स : ipm