सीहोर। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं ने कुबेरेश्वर धाम पर एक दिन पहले से ही डेरा डाल लिया. शहर सहित आसपास की धर्मशाला, होटल और लॉज फुल हो गईं. भव्य कांवड़ यात्रा में भोले के भजनों पर कांवड़िए झूमते नाचते चले. यात्रा में झांकियां भी शामिल हुईं. शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई कांवड़ यात्रा का 200 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया. इसमें दो दर्जन से अधिक डीजे, बैंड-बाजे, डमरू पार्टी के साथ अनेक झांकिया शामिल हुईं.

 

न्यूज़ सोर्स :