रसेल वाइपर सांप,बगैर अण्डे दिये बढ़ा देता अपनी प्रजाति

सागर: सागर के स्नैक कैचर अकील बाबा 40 साल से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दो दिन पहले महाकालेश्वर कालोनी से जहरीली प्रजाति रसेल वाइपर सांप को लोगों की सूचना पर पकड़ा था। इस रसेल वाइपर को उन्होने अपनी पंक्चर बनाने की दुकान में ही प्लास्टिक की डिब्बे में बंद कर दिया था।
दो दिन बाद जब उन्होंने रसेल वाइपर वाले डिब्बे को देखा तो उसमें तीन दर्जन से अधिक रसेल वाइपर के सपोले को देखे। अकील बाबा डिब्बे में एक साथ इतने रसैल वाइपर देखकर घबरा गए। उन्होंने बताया कि यह सांप बेहद जहरीली प्रजाति का होता है। गनीमत रही कि इसे समय से पकड़ लिया। यदि किसी रहसवासी कालोनी में इतने साथ रसेल वाइपर के बच्चे होते तो उस इलाके में अनहोनी हो सकती थी।
रसेल वाइपर नहीं देता अंड
अकील बाबा ने बताया कि सांपों की ज्यादातर प्रजातियां अंडे देती हैं, लेकिन रसेल वाइपर सांप की इस प्रजाति की मादाएं अंडे नहीं, बल्कि किसी सपोलों (सांप के बच्चे) को जन्म देती है। इस सांप का एक दिन का सपोला भी यदि आपको डस ले, मौत हो सकती है।