बारेलाल नायक-पब्लिक रिपोर्टर 

जयपुर. जैसलमेर के रामदेवरा में आज बाबा रामदेवजी मेले की शुभारंभ हो गया है. इस मौके पर बाबा रामदेव की समाधि पर तड़के पंचामृत से अभिषेक किया गया. जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, एसपी सुधीर चौधरी, जिला न्यायाधीश पूरणमल शर्मा, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज, गादीपति राव भोमसिंह तंवर ने बाबा का अभिषेक किया. मंगला आरती के बाद मेले का विधिवत उद्घाटन हुआ. मेले के पहले दिन ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है.

बा रामदेव, राजस्थान और गुजरात के एक लोकप्रिय हिंदू देवता हैं. उन्हें रामदेव पीर या रामसा पीर के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. 

राजस्थान में चल रहा भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहने के आसार हैं. आज मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें उदयपुर और कोटा समेत 15 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से फिर से मूसलाधार बारिश का सिलसिला चल रहा है. कल जोधपुर और उदयपुर में भारी बारिश हुई थी.

  •  

बाबा रामदेव के बारे में कुछ खास बातेंः  

  • बाबा रामदेव का जन्म 1409 ईस्वी में हिंदू कैलेंडर के मुताबिक भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को हुआ था.  
  • माना जाता है कि वे चौदहवीं सदी में पोखरण क्षेत्र के राजपूत शासक थे.  
  • बाबा रामदेव को चमत्कारी शक्तियों से संपन्न माना जाता है.  
  • उन्होंने अपना जीवन गरीब और दलित लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था.  
  • वे सभी मनुष्यों की समानता में विश्वास करते थे.  
  • उन्होंने रूढ़िवादी सोच और छूआछूत का विरोध किया.  
  • बाबा रामदेव के मंदिर भारत के कई शहरों में हैं, जैसे कि भीलवाड़ा, जोधपुर, बीराटीया, ब्यावर, सुरताखेडा, और छोटा रामदेवरा.  
  • बाबा रामदेव की पूजा करने का विशेष अधिकार मेघवंशी या मेघवाल समुदाय के लोगों को है, जिन्हें रिखिया कहा जाता है.  
  • बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है. 
न्यूज़ सोर्स :