प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लाभ हेतु आवेदन आमंत्रित
आगर-मालवा, 28 अगस्त/ प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना भारत सरकार की महत्वकांशी योजना है। जो प्रदेश सहित पुरे देश में संचालित है। इस योजना में एक जिला एक उत्पाद दृष्टिकोण के तहत इनपुट की खरीद, सामान्य सेवाओं का लाभ लेने तथा उत्पादों के विपणन के लाभों का प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। राज्य मौजुदा समूहों और कच्ची सामग्री को ध्यान में रखते हुए एक जिले के लिए खाद्य उत्पाद या व्यापक रूप से जिले और उनके सहयोगी क्षेत्रों में उत्पादित खाद्य उत्पाद हो सकता है। उक्त योजनान्तर्गत विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले को 70 यूनिट के लक्ष्य प्रदाय किए गए थे । जिसके विरूद्ध जिले द्वारा 38 प्रकरण स्वीकृत किए जाकर उक्त यूनिट स्थापना की कार्यवाही प्रगति पर है । वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 90 यूनिट के लक्ष्य प्रदाय किए गए है । जिसके विरूद्ध 50 प्रकरण बैंकों को प्रेषित कर 03 प्रकरणों को स्वीकृति की कार्यवाही कर दी गई है । योजनान्तर्गत 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड अनुदान अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान देय है ।
योजना की पात्रता
ऽ योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए, आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, एक परिवार का केवल एक व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र होगा।
जरूरी दस्तावेज
योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक के पासआधारकार्ड , स्थायी प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण पत्र, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है।
इन यूनिट पर अनुदान प्राप्त होगा
योजनान्तर्गत फल उत्पाद जिसमें आम अचार, जूस, इत्यादि अमरूद जैली, जेम, ऑवला, नींबू का अचार, मार्मलैंड,पावडर इत्यादि, सब्जी उत्पाद जैसे- टमाटर केचप, ड्राय टोमेटो, मिर्च सॉस, ड्राय चिली पावडर, केरला-जूस, आलू चिप्स इत्यादि, मसाला उत्पाद जैसे हल्दी, धनिया, मिर्च पावडर, अदरक सोंठ, ड्राय प्याज, लहसुन पेस्ट अचार आदि, अनाज उत्पाद जैसे आटामिल, दालमिल, आटा चक्की, पोहा मिल, पल्वराइज मिल, गीला मसाला/गीलीदाल पीसने वाली चक्की, धान मिल इत्यादि तथा अन्य उत्पाद में पापड़, पास्ता, नमकीन, कुरकुरे, टेस्टी, ब्रेड, टोस्ट, साबूदाना उद्योग, बरी, गुड़, तेल, मिल, पेठा, गजक, चिक्की , पशु/पोल्ट्री आहार, मछली, पोल्ट्री मांस फ्रीजिंग, मिल्क प्लांट, पनीर उद्योग, घी उद्योग , एलोवेरा प्लांट आदि यूनिट स्थापित करने पर शासन से अनुदान प्राप्त होगा।
योजना के संबंध में अधिक जानकारी भारत सरकार मंत्रालय की वेबसाइट mofpi.nic.in पर देखी जा सकती है। साथ ही आगर-मालवा जिले में विकासखण्ड प्रभारी श्री अर्जुनसिंह राजपूत आगर एवं बडोद मो.न.- 9754710514, वि.ख. सुसनेर श्री मुकेश कुमार सैनी मो.न. 8889655751 वि.ख. नलखेडा श्री अरविंद परमार मो.न. 9584232995, जिला रिर्सोस पर्सन श्री बजरंग नागर मो.न. 9098089555 एवं जिला कार्यालय उप संचालक उद्यान से प्राप्त की जा सकती है।