ग्वालियर। स्‍थानीय साइंस काॅलेज में दस अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। रोजगार मेले में 71 कंपनियां युवाओं को नौकरी देने के लिए आ रही हैं। इन कंपनियों द्वारा लगभग 13 हजार 82 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल https://forms.gle/rt59tQFeBCRsKoKd9 पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही रोजगार मेला स्थल साइंस काॅलेज में जगह-जगह क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। क्यूआर कोड स्कैन कर युवा मौके पर ही अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने रोजगार मेले को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उप संचालक रोजगार पवन कुमार भिमटे ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में 44 कंपनियां प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से आ रही हैं।

इसके साथ ही 27 कंपनियां स्थानीय रहेंगीं। शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों एवं दिव्यांगजनों को निजी कंपनियों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। मेले में खासतौर पर तकनीकी सेक्टर की 31, मार्केटिंग क्षेत्र की 14, सर्विस सेक्टर की 16, सिक्योरिटी गार्ड सेक्टर की 3 एवं इंश्योरेंस सेक्टर की 7 कंपनियों सहित अन्य सेक्टर की कंपनियां भर्ती के लिए आएंगी।

न्यूज़ सोर्स : Agency