कैंडी और जैम से वर्षावनों की रक्षा हो सकती है

ब्राजील के पूर्वी अमेजन में लुइज हेनरिक लोप्स फेरेरा का घर जिस जगह पर स्थित है वहां आसपास करीब 430 प्रजातियों के स्तनपायी जीवों का भी बसेरा है. इनमें टपीर, जगुआर और विशाल आर्माडिलो भी शामिल हैं. फरेरा की उम्र 22 वर्ष है. वह स्थानीय फलों की मदद से सौ से अधिक किस्मों की मिठाई, जैम और शराब बनाते और बेचते हैं. वे उस नई पीढ़ी का हिस्सा हैं जो यह साबित कर रही है कि अगर जंगलों में रहने वाले समुदायों को आर्थिक रूप से मजबूत बनने का अवसर मिलता है, तो वे किस तरह जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा देने और वनों की कटाई को रोकने में मदद कर सकते हैं.
वह तापाजोस अरप्यून्स एक्स्ट्रेक्टिव रिजर्व में रहते हैं. यह इलाका 64,000 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसमें से 90 फीसदी इलाके में जंगल है. यहां 370 से अधिक प्रजातियों के पक्षी और 99 प्रजातियों की मछलियां मौजूद हैं. यह इलाका करीब 13,000 लोगों का घर भी है. इनमें ज्यादातर मूल निवासी और मिश्रित विरासत वाले काबोक्लो समुदाय के लोग हैं.