अग्निपथ भर्ती के लिए सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन

भारतीय सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। इस बीच, सेना ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, जुलाई 2022 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। अग्निवीर बनाने के लिए joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। जानकारी के मुताबिक, 21 जून को वायु सेना नोटिफिकेशन जारी करेगी और 24 जून को वायु सेना का नोटिफिकेशन भी आ जाएगा। इस तरह तीनों सेना ने भर्ती प्रक्रिया की दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया है। इससे पहले रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने साफ कर दिया था कि Agnipath योजना को वापस नहीं लिया जाएगा।
83 भर्ती रैलियों का होगा आयोजन
अग्निवीरों की भर्ती के लिए देश के कोने-कोने में कुल 83 भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी। देश का कोई गांव नहीं बचेगा, जहां के युवाओं को भर्ती का मौका नहीं मिलेगा। इससे पहले शनिवार को एयर मार्शल एसके झा ने बताया कि 24 जून से अग्निवीरों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। महीनेभर बाद 24 जुलाई को पहले चरण की आनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। दिसंबर के अंत तक पहला बैच चुन लिया जाएगा, जिसका प्रशिक्षण 30 दिसंबर को शुरू होगा।