पापा मेरी नौकरी लग गई, दस मिनट बाद ट्रक ने कुचल दिया

इंदौर । श्यामनगर (सुखलिया) निवासी साक्षी शर्मा की गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई। दस मिनट पहले ही साक्षी ने पिता मनोज शर्मा से कहा था कि पापा मेरी नौकरी लग गई है। मैं जल्दी घर आ रही हूं। आपको सब बताती हूं। थोड़ी देर बाद गलत दिशा से आ रहे लोडिंग वाहन ने साक्षी को टक्कर मार दी और वह सड़क पर गई गई। इसी दौरान ट्रक का पिछला पहिया चढ़ गया। उसकी मौत के साथ ही सारी खुशियां मातम में बदल गई।
घटना लसूड़िया थाने से महज 200 मीटर दूर की है। 24 वर्षीय साक्षी चचेरे भाई शशांक के साथ स्कूटर से घर आ रही थी। जैसे ही साक्षी ने ट्रक (पीबी 12एम-6916) को बायीं तरफ से ओवरटेक किया, अचानक सामने से लोडिंग वाहन (एमपी 20 जीबी 4384) आ गया। साक्षी ने गलत दिशा से आए वाहन से बचने की कोशिश लेकिन वह टकराते हुए आगे निकल गया। साक्षी असंतुलित होकर दायीं तरफ गिर गई और ट्रक का पिछला पहिया उसके सीने पर चढ़ गया। बायीं तरफ गिरने के कारण शशांक बच गया लेकिन साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई।