डराने लगी कोरोना की रफ्तार, फिर हाटस्पाट बनने की राह पर महाराष्ट्र
By इंडियन पब्लिक मेल , 8 June, 2022, 23:46

नई दिल्ली । महाराष्ट्र और मंबई में कोरोना की तेज रफ्तार ने हैरान कर दिया है। महाराष्ट्र एकबार फिर कोरोना संक्रमण का हाटस्पाट बनने की ओर है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2701 नए मामले सामने आए हैं। अकेले मुंबई में 1765 नए केस दर्ज किए गए हैं। यही नहीं पाजिटिविटी रेट में भी बड़ा उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के मामले पांच हजार को पार कर गए हैं।