औबेदुल्लागंज - भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कोठारी नहीं रहे
By इंडियन पब्लिक मेल , 6 June, 2022, 5:18

औबेदुल्लागंज । भोजपुर विधान सभा में भाजपा के मागदर्शक एवं सत्ता एवं संगठन से समन्वय करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कोठारी का निधन हो गया है। निधन की खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। श्री कोठारी भाजपा के प्रमुख मार्गदर्शकों में से एक थे। भाजपा एवं संगठन का हर कार्यकर्ता उनसे हमेंशा सलाह एवं सुझाव लेने पहुंचता था। बिना राजनीतिक लाभ के संगठन के लिए हमेशा तैयार श्री कोठारी के देवगमन पर क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा, भाजपा के वरिष्ठ मण्डल नेताओं एवं नगर के लोगों ने श्रद्वांजलि अर्पित की है। देवलोक गमन की सूचना शोकाकुल परिवार के सदस्य पारस कोठारी पंकज कोठारी ने दी है।