खेलो इंडिया में ज्ञानेश्वरी ने छत्तीसगढ़ को दिलाया पहला गोल्ड
By इंडियन पब्लिक मेल , 6 June, 2022, 5:02

रायपुर । पंचकुला हरियाणा में चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को ज्ञानेश्वरी यादव ने पहला स्वर्ण पदक दिलाया। रविवार को 49 किलोग्राम वजन वर्ग में ज्ञानेश्वरी ने 76 किग्रा स्नैच और 88 किग्रा क्लीन एंड जर्क कुल 164 वजन उठाकर छत्तीसगढ़ को पदक दिलाया।
वेटलिफ्टिंग में राज्य को एक कांस्य और एक स्वर्ण कुल दो पदक मिले। वेटलिफ्टर राजा भारती ने पुरुषों के 55 किलोग्राम वजन वर्ग की स्पर्धा में 96 किग्रा स्नैच और 115 क्लीन एंड जर्क कुल 211 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसके अलावा विकास लहरे पांचवे स्थान पर रहे।