शाजापुर - SP जगदीश डाबर एक्शन मोड में ,कंजर डेरों पर एक साथ दबिश

शाजापुर। नवागत एसपी जगदीश डाबर एक्शन मोड में दिख रहे हैं। बुधवार तड़के उनके नेतृत्व में जिले में प्रमुख कंजर डेरों पर एक साथ दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस तरह की कार्रवाई बीते दस साल में सामने नही आई है। खास बात यह है कि चोरी की वारदातों के बाद जिले के पुलिस इन डेरों पर दबिश तो देती थी लेकिन हर बार खाली हाथ ही लौटती थी। किंतु नवागत एसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में स्थिति उलट रही और पुलिस के हाथ लाखों रुपए का माल भी लगा और एक दर्जन से अधिकांश बदमाश भी पकड़े गए। इस कार्रवाई को जिले में कंजर डेरों पर एतिहासिक कार्रवाई और नवागत एसपी डावर की बड़ी उपलब्धी माना जा रहा है।
जानकारी अनुसार रात करीब तीन बजे कंजर डेरा रुलकी, माधवपुर, देवड़ा और मखावत में दबिश दी गई। जिसमें पुलिस ने डेरों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया और बदमाशों की धरपकड़ की। कार्यवाई के दौरान कंजरो डेरों से करीब 26 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। बरामद माल में 51 दो पहिया वाहन, पानी की 10 मोटर, चार बंजल केबल, शराब की 115 पेटी, वाशिंग मशीन शामिल हैं।