प्रदेश की स्टार्टअप नीति की विधिवत शुरुआत

इंदौर । 13 मई को प्रदेश की स्टार्टअप नीति की विधिवत शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आभासी माध्यम से करेंगे। इसके पहले नगर के स्टार्टअप को निवेशकों से रूबरू कराने सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप सम्मेलन का कर्टन रेजर आयोजित किया गया। आनलाइन और आफलाइन माध्यम से शामिल 28 निवेशकों ने नौ स्टार्टअप के उत्पादों की जानकारी ली। निवेशकों ने विजन पार्क, आइकेन, एआइट्रिलियन, स्काईलेन ड्रोन, ग्रीन हैवन, जीकान, टि्वटर केबिन, माम्सकार्ट जैसे स्टार्टअप पर विश्वास जताया और 6.5 करोड़ रुपये की फंडिंग देने का आश्वासन दिया।
एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि स्टार्टअप की नीति आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। इसमें स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रविधान किए गए हैं। स्टार्टअप के प्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर इसे तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है कि हम स्टार्टअप में भी देश में अव्वल रहें। इंदौर में स्टार्टअप और इसमें निवेश की अपार संभावनाएं हैं। यहां सभी तरह की क्षमता एवं संसाधन है। स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। जोखिम लेने की ताकत भी है। बस जरूरत है अवसर देने की। सरकार अनुकूल वातावरण, सुविधाएं और संसाधन देने में कोई कमी नहीं करेगी।