इस युवा बल्लेबाज के मुरीद हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में भले ही मुंबई इंडियंस की टीम अपनी पहली जीत से मरहूम हो लेकिन उसके बल्लेबाजों ने अब तक प्रभावित किया है। खासतौर से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जिन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच में 33 गेंदों में 61 रन की तेज-तर्रार पारी खेली। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 15 गेंदों पर 22 रन की छोटी से पारी खेली थी। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
अब उस सूची में एक और नाम जुड़ गया है, वो हैं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री जिन्होंने इस बल्लेबाज के बारे में कहा कि उनके शाट खेलने का रेंज बहुत बड़ा है। एक कार्यक्रम के दौरान शास्त्री ने कहा "उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेली दोनों पारियों में काफी क्षमता दिखाई है। मैं उनके शाट्स के रेंज-फ्रंट फुट, बैक फुट, स्वीप को देखकर प्रभावित हूं। उनके शॉट चयन में काफी भिन्नता है। उनका मानसिक संतुलन, शारीरिक भाषा और मिजाज एक युवा खिलाड़ी के तौर पर काफी अच्छा है। उन्होंने बहुत आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की है। इस खिलाड़ी में आगे बढ़ने की क्षमता है"