समाज को बदलने तड़प रहा एक IAS का बंजारा दिल
By इंडियन पब्लिक मेल , 3 April, 2022, 8:14

भोपाल -- आइएएस, अतिरिक्त सचिव, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, शीला दाहिमा समाज को प्रयोगिक तरीके से बदलना चाहतीं हैं । IAS दाहिमा के कई प्रयास ऐसे हैं जो समाज में नए बदलाव को लेकर संदेश दे जाते हैं। पर्यावरण संरक्षण हो या फिर बालिका शिक्षा के विकास को लेकर की गई पहल वर्तमान स्वरूप को बदलने में बहुत मददगार साबित हो रही हैं। इन दिनों शीला दाहिमा का एक गाना रिलिज होने जा रहा है। जो मानव जीवन की सरलता एवं उसके आंतरिक भाव को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।