जबलपुर पहुंची फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा

भाजपा नेत्री और बालीवुड अदाकारा जयप्रदा नगर प्रवास पर बालीवुड अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयप्रदा शनिवार को जबलपुर पहुंची। भाजपा नेत्री ने तेवर पहुंचकर माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन किए। इसके बाद सिने तारिका जयाप्रदा भेड़ाघाट के लिए रवाना हो गईं। भेड़ाघाट के मनमोहक नजारे को देखते ही उनके मुंह से निकल पड़ा वाव...ब्यूटीफुल। भेड़ाघाट में उनकी एक झलक पाने लोग लालायित दिखे।
एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में पधारी जयाप्रदा का शनिवार की सुबह विमान से जबलपुर आगमन हुआ। जयाप्रदा डुमना एयरपोर्ट से सीधे उस होटल में पहुंचीं जहां उनके ठहरने का इंतजाम था। वहां रिफ्रेश होने के बाद जयाप्रदा जबलपुर के प्रसिद्ध स्थानों की सैर के लिए निकल पड़ी। इसी कड़ी में वे पहले तेवर पहुंचीं। उनके साथ उनके भाई भी रहे, जो उनके मैनेजर भी हैं। तेवर में जयाप्रदा ने माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन किए और उनसे जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।