बिगड़ेगा घर का बजट! गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी संभव

नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है। नए माह में घर का बजट बिगड़ सकता है। ग्लोबल मार्केट में गैस की कीमत में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं नेचुरल गैस की कीमत में भी नए वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़ोतरी संभव है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार 1 अप्रैल से नेचुरल गैस की कीमत दोगुना हो सकती है। इससे भारत में महंगाई बढ़ेगी। वह सीएनजी और एलएनजी गैस महंगी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार प्राकृतिक गैस की कीमत ओल्ड ऑयल फील्ड के लिए बढ़कर 6.1 डॉलर प्रति मिलियन मिट्रीक ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर सकती है। फिलहाल यह 2.90 प्रति मिलियन मिट्रिक है।
दो बार कीमत में बदलाव
बता दें सरकार एक वित्त वर्ष में दो बार नेचुरल गैस की कीमत में बदलाव करती है। पहला बदलाव 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक लागू रहता है। वहीं दूसरा बदलाव 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक रहता है। कहा जा रहा है कि जल्द ही कीमत में बदलाव की घोषणा की जाएगी।