क्रेडिट कार्ड देने के नाम भेज रहे एसएमएस

इंदौर, Cyber Crime । क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर बदमाश लोगों के साथ आनलाइन ठगी कर रहे हैं। पहले तो एक मैसेज भेजा जाता है और फिर वेरिफिकेशन के नाम पर लिंक को क्लिक करने के लिए कहा जाता है। लिंक पर क्लिक करते ही पूरी डीटेल बदमाशों के पास पहुंच जाती है और वे मोबाइल नंबर से जुड़े सभी खातों में सेंध लगा देते हैं। लोगों को आए दिन इस तरह के फोन आ रहे हैं।
पहले तो लोगों से कहा जाता है कि उन्हें क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है, जैसे ही उनकी जानकारी वेरिफाई हो जाएगी, उन्हें क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाएगा। झांसे में आकर लोग उनकी बात मान जाते हैं और जीवन भर की कमाई एक झटके में ही खो देते हैं।
इसी तरह की एक शिकायत विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला सीमा दीक्षित ने की है। सीमा ने बताया कि वे बैंक में काम करती हैं। क्रेडिट कार्ड देने के लिए उनके पास फोन आया। सीमा ने क्रेडिट कार्ड लेने से मना किया तो बार-बार फोन आने लगे। इसके बाद फोन पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने एक लिंक भेजी है, लिंक वापस भेज दीजिए, महिला ने जब लिंक वापस ठग के नंबर पर भेजने से मना किया तो बदमाशों ने पहले तो अच्छे से बात की, लेकिन बाद में वे गाली-गलौज करने लगे।