देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू, 96 हजार नए मामले, राज्यों में बढ़ी पाबंदियां

कोरोना संक्रमण के प्रसार में उछाल के चलते सक्रिय मामलों में भी लगातार 27 दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले तीन दिनों से रोजाना 90 हजार से ज्यादा नए मामले भी सामने आ रहे हैं, हालांकि, मरने वालों का दैनिक आंकड़ा पिछले दो दिनों से पांच सौ से नीचे बना हुआ है। नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों मरीजों की संख्या कम होने से उबरने की दर भी लगातार गिर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 46,839 की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक उपरोक्त अवधि के दौरान देशभर में 96,982 नए केस मिले हैं। लगातार तीन दिनों से 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस दौरान 50,143 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और 446 और मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 26 लाख 86 हजार से ज्यादा हो गया है। इनमें से एक करोड़ 17 लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं और 1,65,547 लोगों की जान भी जा चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे शहर में व्यापारियों ने आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष दुकानों और सेवाओं को 30 अप्रैल तक बंद रखने के राज्य सरकार के निर्देशों का विरोध किया है। व्यापारिक संगठन ने कहा है कि वह इस फैसले के विरोध में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखेगा। व्यापारिक संगठन का कहना है कि आवश्यक वस्तुओं वाली दुकानों पर ही सबसे ज्यादा भीड़ होती है।