AC खरीदने का मौका, 25 से 30 हजार तक के डिस्काउंट का उठाएं फायदा
सूरज का पारा चढ़ना शुरु हो गया है, और अगर आप चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए अपने घर या ऑफिस में AC लगवाना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके काम की जानकारी है। आजकल Amazon पर AC में भारी छूट चल रही है। यहां से आप अच्छी क्वालिटी का एयरकंडीशनर बाजार से सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।
वैसे तो मार्केट में आजकल विंडो एसी, पोर्टेबल रूम एसी, स्पिलिट एसी जैसे तमाम तरह के एयरकंडीशनर उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से स्प्लिट एसी को सबसे अच्छा माना जाता है। आईये आपको AMAZON पर उपलब्ध कुछ अच्छी क्वालिटी के स्प्लिट एसी के बारे में जानकारी दें।
Voltas 1.4 Ton 5 Star Inverter Split AC
यह एक छोटा AC है, जो कम आवाज और कम बिजली की खपत के कारण काफी डिमांड में है। इसमें कॉपर कंडेंसर कॉइल है जो इसकी क्वालिटी और परफॉर्मेन्स की गांरटी देता है। खास बात ये है कि 68,990 रुपए की MRP वाला ये एसी AMAZON पर 49% की छूट के साथ केवल 34,990 रुपए में उपलब्ध है।