भाजपा की दमदार जीत के बीच ओवैसी की दस्तक, जीत पर ये बोले PM मोदी

गुजरात निकाय चुनाव में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। 6 नगर निगमों की कुल 576 सीटों में से अब तक 474 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें से 409 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। इसमें चार सीटों में ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस‑ए‑इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी खाता खोला है। वहीं कांग्रेस के खाते में अब तक 39 सीटें गई हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 14 सीटें जीतीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में भाजपा की बड़ी जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नगर निकाय के नतीजे साफतौर पर लोगों में विकास और सुशासन के प्रति अटूट भरोसे को दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि आज गुजरात में भाजपा को मिली ये जीत बेहत खास है। एक पार्टी के लिए जो प्रदेश में दशकों से प्रदेश में लोगों की सेवा कर रही है, उसकी ऐसी अभूतपूर्व जीत उल्लेखनीय है।