कोयला तस्करी कांड में फंसे अभिषेक बनर्जी, ममता बनर्जी के भतीजे के घर पहुंची CBI
By इंडियन पब्लिक मेल , 22 February, 2021, 8:27

कोलकाता Bengal Politics । पश्चिम बंगाल में अवैध कोयला खनन व तस्करी के मामले में अब सीबीआई जांच की आंच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे व युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी तक पहुंच गई है। रविवार को सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को नोटिस जारी किया है। रविवार दोपहर CBI के अधिकारी कालीघाट इलाके में स्थित अभिषेक बनर्जी के आवास शांतिनिकेतन पर पहुंचे और जांच शुरू की है। गौरतलब है कि CBI ने नोटिस अभिषेक की पत्नी रूजिरा के नाम पर जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त सीबीआई पहुंची, तब अभिषेक और उनकी पत्नी अपने आवास पर नहीं थे। सीबीआइ के मुताबिक अभिषेक की पत्नी को CRPC की धारा-160 के तहत गवाह के रूप में बयन दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।