सीधी बस हादसे के बाद हम दो मंत्री मौके पर थे, कांग्रेस की राजनीति शर्मनाक : सिलावट

सीधी बस हादसे से पूरा प्रदेश और नागरिक दु:खी है लेकिन कांग्रेस राजनीति कर रही है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बुधवार को यह बात कही। सिलावट ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि हादसे के बाद मैं और एक अन्य मंत्री मौके पर पहुंच गए थे। कांग्रेस को सिर्फ अपनी राजनीति चलाना है इसलिए ऐसे मौके पर भी उसके नेता बेशर्मी से बयानबाजी कर रहे हैं।
हादसे के बाद बयान जारी करते हुए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्रियों पर असंवेदनशील होते हुए भोज करने का आरोप लगाया था। मंत्री सिलावट ने कहा कि यह एक बहुत ही दु:खद अवसर हैै और मैं ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी के किसी भी तरह के बयान या आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। कांग्रेस ऐसे दर्दनाक हादसे पर भी झूठ फैलाकर लाभ लेने में लगी है।
सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं और राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल सीधी के पास हादसे वाली जगह पर पहुंच गए थे। तीन घंटे तक मैं खुद हादसे की जगह पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा था। राज्य मंत्री पटेल भी रातभर वहीं रुके हुए थे। मुख्यमंत्री को प्रशासन के अधिकारियों के साथ हम पल-पल की जानकारी दे रहे थे, क्योंकि सरकार का पहला दायित्व और कर्तव्य ऐसे दु:खद मौके पर राहत पहुंचाना था। हमने भी वही करने की कोशिश की। सरकार ने हता हतों को हर मुमकिन उपचार मुहैया कराने का प्रयत्न किया है। साथ ही स्वजनों के दु:ख में सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें भी यथासंभव मदद दी जाएगी। कांग्रेस को सिर्फ राजनीति ही करना है।