हैरान करने वाला केस, 5 माह बाद भी निगेटिव नहीं, 31 बार हो चुका टेस्ट

नई दिल्ली Covid 19 shocking case । कोरोना महामारी का असर देश में भले ही कम हो रहा हो और अभी तक लाखों लोगों को वैक्सीन भी लग चुकी है, लेकिन राजस्थान में कोरोना संक्रमण का एक अजीब मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया है। आमतौर पर डॉक्टर और वैज्ञानिक यह मानते हैं कि कोरोना वायरस का असर शरीर से 14 दिन में खत्म हो जाता है, लेकिन राजस्थान में एक महिला के कोरोना संक्रमित का असर पांच माह बाद भी खत्म नहीं हुआ है। यह महिला राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली है।
महिला की 31 बार हो चुकी कोरोना जांच
मिली जानकारी के मुताबिक भरतपुर की महिला बीते पांच माह से संक्रमित है और इस दौरान 31 बार महिला की कोरोना जांच की जा चुकी है और उसकी जांच रिपोर्ट हर बार पॉजिटिवि पाई गई है। अब महिला को जयपुर में भर्ती करवाया जा रहा है। इस अजीब मामले को देखकर डॉक्टर इसलिए भी हैरान है क्योंकि महिला में कोविड-19 महामारी से संबंधित एक भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं और महिला पूरी तरह से स्वस्थ है।