लुपिन फाउंडेशन द्वारा तैयार सब्जी उत्पादकों की ई- ट्रेंडिंग करेगा Gaonwala

औबेदुल्लागंज। पर्यावरण , जल संरक्षण एवं विभिन्न मानवीय विकास के कार्य कर रही संस्था "लुपिन फाउंडेशन " अब कृषकों को नई-नई तकनीक के माध्यम से खेती करने प्रेरित एंव सहयोग कर रही है। इसी के तहत आज औबेदुल्लागंज विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नूरगंज में सब्जी उत्पादन कार्यक्रम के तहत चैपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तकनीकी रूप से सक्षम कर ई-प्लेटफार्म पर प्रदर्शन एवं खरीदी-बिक्री की सेवा प्रदान कर सीधे उत्पादक को उपभोक्ता से जोड़ने वाले ई-कामर्स ऐप "गाॅववाला " की टीम भी शामिल रही। चौपाल के माध्यम से उद्यानिकी विभाग से आर सी साद , लुपिन फाउंडेशन से अमर सिंह विश्वकर्मा एवं गाॅववाला ऐप के निदेशक योगेन्द्र पटेल ने किसानों की आय दुगनी करने तकनीकी के उपयोग पर जोर दिया। श्री नाद्य ने ड्रिप परियोजना को कम पानी वाले क्षेत्रों में भी उत्पादन को बढ़ावा देने वाली कारगर तकनीक बताया। लुपिन फाउंडेशन के श्री विश्वकर्मा ने बताया कि फाउंडेशन किसानों सब्जी की खेती तकनीकी रूप से करने सहायता प्रदान कर रहा है, साथ अब उसकी बिक्री को लेकर भी विभिन्न ई-कामर्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के साथ मिलकर और बेहतर कार्य किया जा सकता है। "गाॅववाला " ऐप से श्री पटेल ने कहा कि किसान उत्पादन तो कर रहे हैं लेकिन उसकी बिक्री को लेकर डिजिटल सामुदायिक संगठन नहीं है, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो जा रही है या फिर बिचौलियों द्वारा औने-पौने दाम में खरीदी का किसानों का नुकसान किया जा रहा है। गाॅववाला ऐप किसानों को सीधे डेसबोर्ड प्रदान कर अपनी वालिंटियरों की टीम के माध्यम से उत्पाद इनपुट एवं डिलेवरी टीम का गठन किया जा रहा है, इस पहल के बाद किसान अपनी फसल आॅनलाइन से कहीं भी एक सही प्लेटफार्म से सीधे बेच लाभ पा सकेंगे। इस कार्यक्रम में ग्राम पटेल बाबुलाल जी लुपिन से राहुल नागर सहित सब्जी उत्पादक किसान मौजूद थे।