विदिशा जिले की पूजा , कॉलेज पहुंचने वाली सहरिया जनजाति की पहली बालिका बनी

विदिशा । जिले के बासौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम नहरिया की पूजा सहरिया ने इतिहास रच दिया। पूजा सहरिया जनजाति से हैं इस जनजाति में वह जिले की पहली बालिका बनी जिसने कक्षा 12वीं पास करके कॉलेज में प्रवेश पाया। पूजा अब अब बासौदा के एसजीएस कॉलेज में पढ़ रही है। इस उपलब्धि पर रविवार को बालिका दिवस के अवसर पर पूजा का सम्मानित कर उसे पुरस्कृत भी किया गया।
बालिका दिवस के अवसर कोतवाली परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां पहुंची पूजा ने सहरिया ने बताया कि उसे पढ़ने की जिज्ञासा शुरू से थी पिता मजदूरी कर परिवार का जीवनयापन करा रहे हैं। ऐसे समय शासन की खासकर बालिकाओं के विकास की योजनाओं का लाभ उसे मिला। वह ग्रेजुएट होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी बनने की इच्छा रखती है। इसके माध्यम से वे समाज को संदेश देना चाहती है कि शिक्षा से ही विकास के द्वार खुलते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, जिला बाल संरक्षण समिति की सदस्य मंजरी जैन, डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश शिवहरे, विदिशा शहरी परियोजना अधिकारी संजय सिंह मौजूद थे।
आंगनबाड़ी नवीन भवनों का लोकार्पण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का लाइव उदबोधन दिखाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वन स्टाप सेन्टर सखी की संचालिका कृतिका व्यास से चर्चा की और सेन्टर के माध्यम से महिलाओं को कानूनन अधिकारों के तहत मुहैया कराई गई सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश के विभिन्ना जिलो में 503 नए आंगनबाड़ी केन्द्रों और 12 वन स्टाप सेन्टरों का लोकार्पण किया। जिसमें विदिशा जिले की दो आंगनबाड़ी भवन भी शामिल रहीं। इसमें नटेरन जनपद पंचायत नकतरा और बासौदा जनपद की बंजरिया नवीन आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अतिथियों ने बालिकाओं को सम्मानित किया उन्हें योजनाओं का लाभ दिया गया।