होशंगाबाद के रेशम ब्रांड 'प्राकृत' का एक बार फिर शुरू होगा उत्पादन

होशंगाबाद। देश में होशंगाबाद की पहचान बन चुके रेशम के कपड़ों के ब्रांड 'प्राकृत का उत्पादन एक फिर शुरू होने जा रहा है। 'आत्मनिर्भर भारत" के तहत रेशम की खेती करने वाले 700 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसानों द्वारा तैयार कुकून, टसर रेशम धागे से 'प्राकृत ब्रांड के कपड़े तैयार किए जाएंगे। होशंगाबाद जिला मध्य प्रदेश का प्रमुख रेशम उत्पादक जिला है। किसानों द्वारा उत्पादित ककून से मालाखेड़ी स्थित धागाकरण इकाई में 45 महिलाओं द्वारा रेशम का धागा और बुनाई के लिए ताना-बाना बनाने का कार्य किया जाता है।
चार राज्यों ने दिखाई रुचि
जिला रेशम अधिकारी शरद श्रीवास्तव ने बताया कि होशंगाबाद जिले के रेशम की मांग काफी अधिक रहती है। कलेक्टर धनंजय सिंह के प्रयासों से एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत रेशम उत्पादन को शुरू कराया जा रहा है। हाल ही में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ के व्यापारियों ने होशंगाबाद के रेशम की खरीदी के लिए रुचि दिखाई है। व्यापारियों ने रेशम की गुणवत्ता को भी परखा है।