रवींद्र जडेजा के अंगूठे की सफल सर्जरी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अंगूठे में चोट लग गई थी। जडेजा ब्रिसबेन में 15 जनवरी को आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच के अगले दिन सर्जरी कराई, जो सफल रही। भारतीय खिलाड़ी ने खुद अपने ऑफिशिल ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर कर जानकारी दी। इस फोटो में रवींद्र जडेजा मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं। उनके कंधे पर सपोर्ट के लिए एक पट्टी बंधी हुई है और अंगूठे पर प्लास्टर लगा हुआ है। तस्वीर के साथ जडेजा ने कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कहा है कि कुछ समय आउट ऑफ एक्शन रहूंगा, सर्जरी हो गई। लेकिन जल्द ही मैं धमाकेदार वापसी करूंगा।
Out of action for a https://t.co/ouz0ilet9j completed. But will soon return with a bang!💪🏻 pic.twitter.com/Uh3zQk7Srn
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 12, 2021
इस सर्जरी के बाद रवींद्र जडेजा नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के लिए जाएंगे। जडेजा सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। सिडनी टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रलिया की पहली पारी में चार बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया और स्टीव स्मिथ को रनआउट भी किया। भारतीय ऑलराउंडर कंगारूओं की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके और टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने भी मैदान में नहीं उतरे। रवींद्र जडेजा के जल्द ठीक होने की प्रार्थना उनके फैंस कर रहे है। उनके फोटो पर लोग गेट वेल सून का कमेंट कर मैदान में जल्द वापसी के लिए हौसला अफजाई कर रहे हैं।