मध्य प्रदेश को शुरुआत में कोविड वैक्सीन के पांच लाख डोज मिलेंगे
By इंडियन पब्लिक मेल , 13 January, 2021, 10:25

कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म होने जा रहा है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना की वैक्सीन पहुंचने की उम्मीद है। एयर कार्गों से सबसे पहले भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में वैक्सीन पहुंचेगी। इसके बाद यहां से दूसरे जिलों को भेजी जाएगी। बुधवार रात या गुरुवार सुबह तक सभी जिलों में वैक्सीन पहुंच जाएगी। 16 जनवरी से प्रदेश भर में टीकाकरण शुरू होगा। 9 से 5 बजे के बीच 1149 केन्द्रों पर टीका लगेगा। इनमें 302 केन्द्र भारत सरकार के सीधे निगरानी में रहेंगे। पहले चरण में हफ्ते भर के भीतर 4 लाख 16 हजार स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। छुट्टी के दिन के अलावा मंगलवार और शुक्रवार को टीकाकरण नहीं होगा। वजह, इन दोनों दिनों में अन्य बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है।