कंगना रनोट ने कहा, प्यार नहीं धोखे के खिलाफ है मध्य प्रदेश का लव जिहाद कानून

हाल ही में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लागू हुए लव जिहाद कानून को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह कानून प्यार या अंतरजातीय विवाह के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह जाती और धर्म छुपाकर शादी के नाम पर धोखे के खिलाफ है। कई ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने लव जिहाद का दंश झेला है। यह कानून ऐसे पीड़ितों के लिए सहायक साबित होगा। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जो गलत है।
अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़" की शूटिंग के लिए भोपाल आईं अभिनेत्री ने यह बात शनिवार को फिल्म के मुहूर्त के मौके पर मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने हामिद मंजिल में प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के साथ मुहूर्त शॉट दिया। इस मौके पर मंत्री ने कंगना समेत फिल्म से जुड़े लोगों को गमछा भेंट किया। फिल्म की शूटिंग भोपाल, पचमढ़ी और सारणी (बैतूल) में करीब दो माह चलेगी। शनिवार को फिल्म के कुछ सीन शौकत महल में फिल्माए गए।