MS Dhoni की आईपीएल में कमाई 150 करोड़ के करीब

MS Dhoni यूं तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन कमाई के मामले में अभी भी वे विराट कोहली और रोहित शर्मा से बहुत आगे हैं। ताजा खबर यह है कि MS Dhoni आईपीएल में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाले पहले खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। दरअसल, MS Dhoni का इस साल का आईपीएल खेलना भी तय है। वे चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का हिस्सा रहेंगे। MS Dhoni के साथ ही चेन्नई टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन भी इसकी पुष्टि कर चुके हैं। MS Dhoni का सीएसके साथ मौजूदा करार 15 करोड़ रुपए का है। इस तरह MS Dhoni आईपीएल में अब तक 137.8 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं। यदि इस साल चेन्नई टीम उन्हें 15 करोड़ के साथ रिटेन करती है तो MS Dhoni की कमाई का आंकड़ा आईपीएल में 150 करोड़ को पार कर जाएगा और ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बनेंगे।
जानिए कितने पीछे हैं रोहित शर्मा और विरोट कोहली
वर्षों से अपने वर्चस्व की बदौलत धोनी इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे हैं। आईपीएल से सबसे अधिक कमाई करने वालों में रोहित शर्मा दूसरे और विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं। पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित ने अब तक 131 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि कोहली ने 126 करोड़ से अधिक का वेतन निकाला है। रोहित को मुंबई इंडियंस द्वारा 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिससे उनकी कमाई का आंकड़ा 146 करोड़ पहुंच जाएगा। 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए उसे दो और सीजन की जरूरत होगी।