शुद्ध सद्बुद्धि ही शांति की राह है- एसडीओपी बराड़
By इंडियन पब्लिक मेल , 3 January, 2021, 23:06

औबेदुल्लागंज। नया वर्ष सभी के जीवन में सुख समृद्वि लेकर आए, शुद्ध सद्बुद्धि ही शांति की राह है इस मार्ग को सभी नागरिकों को अपनाना चाहिए। यह बात औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के अंतर्गत पदस्थ एसडीओपी मलकीत सिंह बरार ने नव वर्ष पत्रकार मिलन समारोह में कही। यह कार्यक्रम पत्रकारों के सम्मान में दाहोद डेम पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में टीआई कुवर सिंह मुकाती ने कोरोना काल के अपने अनुभव सांझा किया । इस आयोजन में क्षेत्र के कई पत्रकार शामिल थे।