प्याज के दाम घटे, अब हुआ 25 रुपए प्रति किलो

चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी में मंगलवार को आलू-प्याज के भाव 4-5 रुपये प्रति किलो घट गए। पिछले कुछ दिनों से इनके भाव में निरंतर हल्की गिरावट देखी जा रही है। व्यापारियों ने बताया कि मांग कमजोर बनी हुई है, जबकि नई फसल का माल मंडी में लगातार आ रहा है। इसकी वजह से भाव दबाव में हैं। व्यापारियों ने कहा कि शादियों का सीजन शुरू होने से मांग बढ़नी चाहिए थी, लेकिन चूंकि मेहमानों की संख्या सीमित रखी गई है और जो मेहमान समारोह में आते हैं, उनमें से भी सभी खाना नहीं खाते। इसके कारण शादियों से आलू-प्याज के भाव को कोई खास सपोर्ट नहीं मिल रहा है। व्यापारियों के मुताबिक नये और पुराने प्याज की आवक समान मात्रा में हुई। कुल आवक करीब 40 हजार कट्टे की रही। नया प्याज 25-30 रुपये प्रति किलो बिका। पुराने सुपर प्याज के भाव भी घटकर 20-25 रुपये प्रति किलो रह गए। औसत गुणवत्ता वाला प्याज 20-25 रुपये और कमजोर क्वालिटी एवं छोटे आकार वाले प्याज 12 रुपये से लेकर 15 रुपये प्रति किलो तक बिके।