कोरोना दुनिया में:US में अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में 2100 से ज्यादा मौतें

अमेरिका में कोरोना के कारण लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। यहां मंगलवार को 2100 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई। अप्रैल के बाद यह एक दिन में होने वाली मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले 15 अप्रैल को 2,603 लोगों ने दम तोड़ा था। इससे बेपरवाह लोग चेतावनी के बावजूद छुट्टियों मनाने निकल रहे हैं।
अमेरिका में कल (26 नवंबर) थैंक्स गिविंग डे मनाया जाएगा। अफसरों ने लोगों को ट्रैवल करने के बजाय घर में रहने की अपील की है। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक मैप बनाया है, जिससे पता चलेगा कि किस इलाके में लोग बाहर हैं और कहां घर के अंदर। एक अन्य सर्वे के मुताबिक, कल 27% अमेरिकियों को बाहर जाकर डिनर करने का प्लान है।
वैक्सीन पर टिकी उम्मीद
एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले हफ्ते में हालात और बिगड़ सकते हैं, जब तक कि कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती। हालात और कितने बुरे होंगे, यह सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर निर्भर करेगा। आने वाले दिनों में अमेरिकी कई तरह के सेलिब्रेशन में शामिल होंगे।
तीन हफ्ते से रोज एक लाख से ज्यादा नए मरीज
कुछ हफ्ते पहले कोरोना के मामले और हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अधिकारियों ने मौतों की तादाद बढ़ने की आशंका जताई थी। पिछले तीन हफ्ते से अमेरिका में एक लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के मुताबिक, लगातार 15वें दिन अमेरिका में 88 हजार से ज्यादा मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
रूस-जर्मनी में भी 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें
दुनिया में कोरोना के 6 करोड़ से ज्यादा मामले हो चुके हैं। रूस और जर्मनी में महामारी से 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें हुई हैं। रूस में जर्मनी में एक दिन में 410 तो रूस में 507 मौतें दर्ज हुई हैं। जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल ने क्रिसमस के मद्देनजर पाबंदियां लगाने के लिए 16 स्टेट के नेताओं से बात की है।