वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 21 जुलाई को बजट पेश करेंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री जदगीश देवड़ा 21 जुलाई को विधानसभा में पेश करेंगे। इस बार सरकार सवा दो लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश कर सकती है। इसमें कुछ योजनाएं बंद की जा सकती हैं, कुछ योजनाओं के खर्च में कटौती की जा सकती है। सरकार किसानों के कर्जमाफी पर भी बजट में अलग से प्रावधान कर सकती है।
20 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। वित्त विभाग ने विधानसभा सचिवालय को सूचित किया है कि वित्त मंत्री 21 जुलाई को सदन में बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने से पहले विधानसभा में ही कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें बजट पारित किया जाएगा। इसके बाद वित्त मंत्री इसे सजन में पेश करेंगे। 20 से 24 जुलाई तक चलने वाले सदन के पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी और दूसरे दिन 21 जुलाई को बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
इस बार बजट सत्र सिर्फ 5 दिन का है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 22 जुलाई को ही इस पर चर्चा कराने के बाद इसे पारित करा दिया जाएगा। हालांकि इस बार कोरोना संकट के चलते सदन की कार्यवाही को ओर एक या दो दिन करने की बात कही जा रही है। सदन का कार्यवाही दो दिन ही चलेगी और सारे कामकाज निपटा लिए जाएंगे।