पुणे में सामने आए Coronavirus के इस केस ने डॉक्टरों को उलझा दिया, पूरे देश में बढ़ी चिंता
By इंडियन पब्लिक मेल , 6 April, 2020, 19:13

कोरोना वायरस के खिलाफ तमाम जरूरी कदम उठाए जाने के बाद भी देश में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच, पुणे में सामने आए एक केस ने डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया है। यहां 60 साल की एक महिला को 1 अप्रैल को स्थानीय नायडू अस्पताल में भर्ती करावाया गया था। उन्हें हेल्थ संबंधी अलग-अलग समस्याएं थीं। तब महिला का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था यानी उनमें कोरोना वायरस के कोई संकेत नहीं मिले थे। इसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन 4 अप्रैल को फिर अनाचक तबीयत बिगड़ी और सैसून अस्पताल लाना पड़ा। यहां महिला की मौत हो गई और कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
इसलिए हैरान में हैं डॉक्टर
पुण के कमिश्नर दीपक महस्कर के मुताबिक, यह केस बिल्कुल अलग रहा। डॉक्टरों से विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई गई है।वहीं पुणे के कलेक्टर नवल किशोर राम का कहना है कि इस केस का अध्ययन किया जाएगा। हो सकता है कि पहली बार में महिला के शरीर में कोरोना वायरस इन्क्यूबेशन लेवल पर हो या टेस्ट के दौरान इसका उतना अधिक असर नहीं रहा हो, जो कि बाद में बढ़ गया। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जब वह घर पर थीं, तब क्या हुआ था।