चिकित्सक दंपती ने 70 लोगों की सांसत में डाली जान
By इंडियन पब्लिक मेल , 2 April, 2020, 23:07
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सरकारी अस्पताल में मेडिकल अफसर और उनके चिकित्सक पति ने प्रयागराज के लगभग 70 लोगों की जान सांसत में डाल दी है। महिला चिकित्सक के पति झांसी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक हैैं।
डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ 19 मार्च को प्रयागराज के हंडिया इलाके में स्थित अपने गांव पहुंचे। दो दिन रहे और फिर डॉक्टर अपनी तीन बहनों के घर मिलने गए। इंदौर लौटने पर पता चला कि महिला चिकित्सक कोरोना पॉजीटिव हैैं। इतना ही नहीं उनके पति भी पॉजीटिव हैैं। दोनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इंदौर व झांसी जिला प्रशासन से मिली सूचना के बाद चिकित्सक दंपती के सम्पर्क में आने वाले स्थानीय 70 लोग चिह्नित किये गए। इसमे से 46 लोग क्वारंटाइन में भेजे गए।
इंदौर प्रतिनिधि के अनुसार एमवायएच इंदौर की एक जूनियर डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गई है। मेडिकल कॉलेज की लैब में हुई जांच में इस बात की पुष्टि के बाद जूनियर डॉक्टर को इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है।