महिला बास्केटबॉल लीग की मेजबानी इंदौर आैर भोपाल को

इंदौर| इंदौर आैर भोपाल को बास्केटबॉल की अब तक की सबसे बड़ी लीग की मेजबानी मिलने वाली है। भारतीय बास्केटबॉल संघ इंदौर सहित मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं से बेहद खुश है। जिसके चलते हुए बीएफआई देश में शुरू होने वाली महिला 33 बास्केटबॉल लीग के मेजबानी इंदौर आैर भोपाल को सौंपी है। यह जानकारी बीएफआई अध्यक्ष के. गोविंदराज ने दी। गोविंदराज हाल ही में दूसरी बार निर्विरोध बीएफआई के अध्यक्ष चुने गए हैं। धार्मिक यात्रा के लिए शहर आए गोविंदराज ने कहा, बास्केटबॉल को भी लोकप्रिय बनाने के लिए हम जल्द महिलाओं की 33 लीग शुरू करने जा रहे हैं। इसकी योजना तैयार कर ली गई है। इसके बाद पुरुषों की भी लीग शुरू की जाएगी।
इंदौर और भोपाल में बास्केटबॉल की अच्छी सुविधाएं मौजूद हैं। लीग के मैच देश के छह शहरों में कराए जाएंगे, जिनमें इंदौर और भोपाल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल लीग आईपीएल की तरह खेल को गति और रोमांच देता है। इसमें कोर्ट का आकार सामान्य से करीब आधा होता है और टीम में 3 खिलाड़ी होते हैं। मैच रोमांचक होने से दर्शकों को भी देखने में मजा आता है। उन्होंने बताया कि इंदौर को 2020 में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर स्पर्धा की मेजबानी सौंपी गई है। यहां सभी सुविधाएं मौजूद हैं और हम उम्मीद करते हैं कि बेहतरीन आयोजन होगा। इसके अलावा इंदौर को बास्केटबॉल की गतिविधियों का मुख्य केंद्र बनाने का भी विचार है, जिससे यहां विभिन्न टीमों के तैयारी शिविर आयोजित किए जाएं। साथ ही इंदौर में महिला एकेडमी भी स्थापित करने की तैयारी है। यदि सभी कुछ योजना के अनुसार हुआ तो यहां महिला टीम की एकेडमी बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान मप्र बास्केटबॉल संघ (एमपीबीए) के चेयरमैन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। विजयवर्गीय ने कहा कि मप्र को बीएफआई द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, हम बेहतरीन आयोजन के लिए तैयार हैं। यहां खिलाड़ियों को सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रशिक्षक मुख्तियार सिंह का सम्मान किया गया। इस दौरान एमपीबीए के महासचिव अविनाश आनंद, बास्केटबॉल ट्रस्ट के भूपेंद्र बंडी, कोषाध्यक्ष यशवंत कुशवाह और जितेंद्र मिश्रा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एमपीबीए के अध्यक्ष कुलविंदरसिंह गिल ने किया।