गोंदिया नगर परिषद में धाधली करने दिया जा रहा ऑफलाइन वेतन, कामगारों ने लिखा पीएम को पत्र
By इंडियन पब्लिक मेल , 8 March, 2019, 18:37

गोंदिया। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैशलेस इंडिया की बात कर रहे वहीं गोंदिया नगर परिषद पूराने ढर्रे पर चल रहा है। कर्मचारियों के अनुसार उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। कामगारों ने पत्र के माध्यम से उल्लेख किया है कि जिस दर से कर्मचारियों को वेतन दिया जाना था उस दर से नहीं दिया जा रहा। साथ की ऑनलाइन वेतन भूगतान नहीं होने के चलते परिषद कर्मचारियों के हिस्से की बड़ी रकम डकार रहा है। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने इस को लेकर कर अधिकारियों के साथ- साथ मुख्यमंत्री तक हो इस प्रक्रिया को ठीक करने गुहार लगाई है लेकिन इसके बाद भी अभी तक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कामकारों ने इसके साथ ही कई कार्यों में परिषद में बड़े भ्रष्टाचार की शिकायत प्रशासन से की है।